सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। समीप ग्राम भूलगांव में नल जल योजना का काम चल रहा है। जिसमे अज्ञात कारणों से आग लग गई आग इतनी तेज थी नल जल योजना के पाईप जल गए। जानकारी के अनुसार 10 बंडल पाईप में से 8 बंडल जल गए राख हो गए। वही दो बंडल ग्रामीण नर्मदा शंकर पठाण, दिनेश पठाण, गणेश पठाण, गजानंद गुलिया, योगेश मोरनिया, भागीरथ वर्मा आदि द्वारा दो बंडल जलने से बचा लिए गए। वही सनावद से फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया। आग से किसानों के खेतो की बिजली सर्विस लाइन भी जल गई।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |