हरदा : पुलिस लाइन में एसपी, डीएसपी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य शिविर में किया हेल्थ चेकअप
मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस आरक्षक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पुलिस लाइन में यह शिविर सुबह साढ़े ग्यारह बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें जिला अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने आंखों, ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। शिविर शुभारंभ मौके पर एसपी मनीष अग्रवाल, एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान, आरआई अनिल कवरेती, समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
फिजीशियन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि कई बार पुलिसकर्मी समय पर भोजन नहीं कर पाते हैं। ड्यूटी के दौरान कई घंटे खड़ा रहना पड़ता है। ड्यूटी का समय भी 12 घंटे से अधिक है। ऐसे में पुलिसकर्मियों में शुगर बढ़ने और उच्च रक्तचाप की समस्या हो रही है।उन्हें समय पर भोजन करने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य को बेहतर बनाना उद्देश्य
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के चलते स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाते हैं। कई बार छोटी-छोटी बीमारियों के बीच वे गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे शिविर लगने से छोटी बीमारियों की जानकारी हो जाती है और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहते हैं। उद्देश्य था कि पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनका फिटनेस बेहतर रखा जाए। साथ ही बीमारी का पता चल जाए और पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान चुस्त दुरुस्त रह सकें।
