मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम अहलवाडा का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई के लिए आयोजित इस रात्रि चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा तथा एसडीएम टिमरनी महेश बडोले भी मौजूद थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अहलवाड़ा से हरदा होशंगाबाद राजमार्ग के बीच निर्मित सड़क मार्ग की गुणवत्ता की शिकायत की। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस संबंध में ग्राम सड़क योजना के सहायक प्रबंधक बीएम भट्ट से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है साथ ही उसकी सुरक्षा निधि से 50 लाख रुपये जब्त भी कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर नई सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। अगले कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने गांव में विद्युत लाइन नीचे होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को विद्युत लाइनों को ऊंचा करने के निर्देश दिए।