मकड़ाई समाचार हरदा। बुधवार को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण fssai के आदेशानुसार हरदा जिले में ncml लेब के सैंपलर और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहयोग से चाय में मिलावट की जाँच हेतु पैक और लूज़ चाय के 10 सर्वे नमूने लिए गए। इसके साथ ही विभाग द्वारा श्री कृष्णा किराना से सेंधा नमक, मे्सर्स ओमप्रकाश निर्मल कुमार अग्रवाल किराना से धनिया पावडर के नमूने लिए गए।विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानो का सतत निरिक्षण किया जा रहा है।
