मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर श्री गर्ग ने बुधवार को जिले के ग्राम निमाचा खुर्द के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीण महिला श्रीमती कांति कहार ने गांव की पेयजल समस्या के बारे में कलेक्टर श्री गर्ग को बताया, जिस पर उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए तो उन्होंने बताया कि गांव में 64 लाख रुपए लागत से जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना स्वीकृत हो चुकी है, अगले एक माह में योजना प्रारंभ हो जाएगी। एक ग्रामीण कैलाश चंपालाल ने बताया कि उसके परिवार में केवल दो पुत्रियां हैं, पुत्र कोई नहीं है, बुढ़ापे में सहारे के लिए पेंशन चाहिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने कैलाश को मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान गांव में कृषि, उद्योग, महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देने वाला प्रचार साहित्य वितरित किया गया। कलेक्टर श्री गर्ग ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने पर आशा कार्यकर्ता का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
