मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को जिले के ग्राम बरकला के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य पूर्ण न होने तथा पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी न होने पर कलेक्टर श्री गर्ग ने नाराजगी प्रकट की एवं सहायक परियोजना अधिकारी तथा उपयंत्री का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। नारायण गुर्जर एवं अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने बिजली वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वरकला में विद्युत विभाग का शिविर लगाकर ग्रामीणों के विद्युत देयकों को सुधारने का कार्य किया जाए तथा उनके द्वारा खर्च की गई बिजली अनुसार ही बिजली के बिल दिए जाएं। नारायण गुर्जर ने कलेक्टर श्री गर्ग से भू अर्जन का मुआवजा कम मिलने की शिकायत की इस पर उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को मामले की जांच कर पात्रता अनुसार मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बरकला के वार्ड क्रमांक 5 व 6 में अतिक्रमण हटवाने के निर्देश भी दिए।
