हरदा : ग्राम पंचायत पचोला के प्रधान, सचिव व रोजगार सहायक के विरूद्ध होगी एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा ने ग्राम पंचायत पचौला के संबंधित प्रधान, सचिव एवं प्रभारी सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिक दर्ज कराने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा को निर्देश जारी किये है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत पचोला में नाली निर्माण कार्य की जाँच के लिये समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन का परीक्षण किया गया, जिसमें निर्माण कार्य में प्रथम दृष्ट्या ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव एवं प्रभारी सचिव व ग्राम रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्य के लिये राशि आहरित कर व्यक्तिगत उपयोग में किया जाना पाया गया, जो कि शासकीय धनराशि का दुरूपयोग है।
