हंडिया:लहसुन की बोरियों के साथ हो रहा था गौवंश का परिवहन,,, पिकअप में भरे हुए 9 गौवंश में से 5 की मौत,
मकड़ाई समाचार हंडिया। गौवंश को चोरी छिपे कत्लखाने ले जाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं, ताकि गौसेवकों व पुलिस से बचकर उनका परिवहन किया जा सके, ऐसे ही एक मामले का खुलासा हंडिया पुलिस ने किया है,
इसमें एक वाहन में लहसुन से भरी हुई बोरियों के बीच में गौवंश को छिपाकर परिवहन किया जा रहा था,
पुलिस को वाहन में ठूंस ठूंस कर भरे 9 में से 5 गौवंश मृत अवस्था में मिले, पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर बैतूल राष्ट्रीय मार्ग पर कबीट वाले नाले के पास एक चार पहिया वाहन खराब होने की वजह से खड़ा हुआ है, जिसमें गौवंश भरे हुए हैं, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उन्हें वाहन में कुछ हलचल होती दिखाई दी,वाहन के अंदर मवेशी भरे हुए थे, पुलिस द्वारा अन्य वाहन की मदद से उक्त वाहन को हंडिया थाने लाया गया, जहां वाहन की तलाशी लेने पर पाया कि लहसुन से भरी बोरियों के बीच में 9 गौवंश भरे हुए हैं, इनमें से 5 मवेशियों की मौत हो चुकी है, जीवित 4 गौवंश को पुलिस ने वाहन से बाहर निकाला और मृत 5 गौवंश का पीएम करवाकर उन्हें दफनाया गया, पुलिस ने बताया कि गौवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया गया है,