मकड़ाई समाचार हरदा । प्रेस एवं अधिकारी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक जर्नलिस्ट द्वारा ग्रुप में कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्रवाई करने एफआईआर, निलंबन, वेतन काटने की कार्रवाई के समाचार में जिन पर कार्रवाई की गई उनके नाम नहीं लिखे आ रहे जिससे किन पर पर कार्रवाई हो रही स्पष्ठ न हो रहा है। ऐसा पोस्ट हरदा प्रेस और ऑफिसर ग्रुप में पोस्ट करने पर पीआरओ साब नाराज़ हो गए ।
हालांकि पीआरओ साब ने सफाई में लिखा कि हमको तुरंत समाचार करना पड़ते है। आदेश बाद में होते हैं। इस पर एक जर्नलिस्ट ने लिखा कि आप आदेश होने के बाद समाचार जारी किया करें।
नाराजी में उन्होंने लिखा कि जिसको दिक्कत है मेरा ट्रांसफर करवा दे। आवेदन घर आकर दे दूंगा । मैं ग्रुप छोड़ रहा हूँ । खूब करो चैटिंग ।
मालूम हो, इसके पहले भी कलेक्टर संजय गुप्ता के कार्यकाल में गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर द्वारा जूते पहने हुए सुभाष चंद्र बोस और गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की तस्वीर समाचार जनसम्पर्क खुद विभाग ने जारी कर प्रशासन की किरकिरी कराई थी। बाद में खीझ कर सम्बंधित वेब साइट व समाचार पत्र को समाचार भेजना बन्द कर दिया था। और भी कई कहानी किस्से चर्चा में हैं।