पूजा-पाठ के नाम पर तांत्रिक ने छात्रा के स्वजन को कमरे से बाहर कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया
मकड़ाई समाचार उज्जैन। देवास रोड स्थित प्रेम रेसीडेंसी में रहने वाली बीए सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ कथित तांत्रिक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पूजा-पाठ के नाम पर तांत्रिक ने छात्रा के स्वजन को कमरे से बाहर कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने दो दिनों तक खाना नहीं खाया और गुमसुम रहने लगी तो स्वजन ने उससे पूछताछ की थी। जिस पर उसने रोते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। नागझिरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार किया है।
टीआइ विक्रम इवने ने बताया कि प्रेम रेसीडेंसी निवासी 21 वर्षीय बीए सेकेंड ईयर की छात्रा के माता-पिता को किसी परिचित ने सलाह दी थी कि तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान करने से उनकी बेटी का दिमाग तेज चलने लगेगा। जिसके बाद छात्रा के स्वजन ने राजकुमार उर्फ गोविंद गुरु निवासी आक्या बरोठा देवास से संपर्क किया था। 23 अप्रैल को गोविंद गुरु घर में पूजन के लिए बुलाया था। जहां गोविंद गुरु ने छात्रा के साथ पूजन करने लगा। इस दौरान उसने छात्रा के स्वजन को कहा कि कोई भी कमरे में नहीं रहेगा। एक घंटे तक पूजन हाेगा। जिसके बाद सभी स्वजन को बाहर कर दिया और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। उसने छात्रा को धमकी भी दी थी कि किसी को इसकी जानकारी देगी तो वह जान से मार देगा।
डरी सहमी देखकर स्वजन ने की थी पूछताछ
छात्रा ने पूजन के बाद दाे दिनों तक खाना नहीं खाया था। वह डरी सहमी रहने लगी थी। जिस पर स्वजन ने उससे पूछताछ की तो उसने डरते हुए पूरी बात बताई थी। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दो विवाह कर चुका है।