MP Board 10th, 12th Result 2022 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है, यह 29 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट की तारीख को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। इनके साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
विद्यार्थियों की 1.30 करोड़ कापियों का हुआ मूल्यांकन
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की 1 करोड़ 30 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया था।
करीब 17 लाख विद्यार्थी हुए थे शामिल
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक चली थीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलीं। इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए।
10th, 12th का रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
– एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर जाएं।
– इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की लिंक ओपन करें।
– नई विंडो ओपन होने के बाद परीक्षार्थी अपना रोल नंबर सहित पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
– सबमिट का बटन दबाने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।
