पीछे से आ रहे दो वाहन भी पलटी कार से टकरा गए
उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली इलाके के पास हुआ, जहां टायर फटने से तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रहे दो वाहन भी पलटी कार से टकरा गए। इस हादसे में एक पुरुष, एक महिला और छह माह के बच्चे की मौत हो गई। सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं, हादसे की शिकार कार के पीछे आ रही दो अन्य गाड़ियां भी हादसे की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि टायर फटने के बाद पलटी कार में कुल 9 लोग सवार थे और वे सभी एक ही परिवार के थे। कार पलटने के बाद बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।