💠 सुचारू रूप से जल प्रदाय के लिए नगर परिषद कर रही हैं पूरी मुस्तेदी से कार्य।
💠 हर साल की तरह नही है इस साल अब तक तो जल की समस्या।
माचलपुर जिला राजगढ़
द्वारा
मकडाई एक्सप्रेस24 समाचार
🖕रिपोर्टर:-आकाश शर्मा
भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ
🔺माचलपुर जिला राजगढ़ 🔺
जिले के नगर माचलपुर मैं हर वर्ष जल की समस्या आम बात है। गत वर्ष भी जल प्रदाय कभी 5 दिन तो कभी कभी तो 7 दिन में एक बार ही हो पाया था। लगभग 15 ही वार्डो मैं ये हालात थे कि जल प्रदाय में बड़ी समस्या नगर परिषद के लिए बन गई थी। सरकारी नलो में जल प्रदाय के समय लम्बी लम्बी कतारों में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते आसानी से देखे जा सकते थे। और कई बार धक्का मुक्की और बात लड़ाई झगड़े तक भी पहुंच जाया करती थी।
किंतु पिछले साल से सबक लेकर नगर परिषद के सीएमओ भूपेंद्र सिंह की उचित व्यवस्था के चलते इस साल पिछले साल की तरह के हालात बेहद कम ही नज़र आ रहे है। सीएमओ भूपेंद्र सिंह की कार्य प्रणाली व मुस्तेदी से माचलपुर नगर में सुचारू जल प्रदाय हो रहा है। हर दूसरे दिन के बाद इस गर्मी के समय जलप्रदाय के लिए सीएमओ की नगर में तारीफ भी सुनने में आ रही है। सीएमओ भूपेंद्र सिंह से इस बारे मे बात की गई तो उन्होंने बताया कि में पूरी तरह से गर्मी में पूरी तरह सुचारू रूप से जल प्रदाय नगर में हो, इसको लेकर पूरी योजना और जल प्रदाय में आने वाली किसी भी समस्या से निपटने को लेकर तैयारियां पूरी कर चुका हूँ। जल की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने नलों में टोटियां लगाने और जरूरत के समय ही खोलने की समझाईश भी दी।अपने-अपने नलों में लगी टोटियां को पानी भरने के बाद आवश्यक रूप से बंद कर दें। अनावश्यक पानी की बरबादी नहीं करें । व्यर्थ पानी बहने से पेयजल के नुकसान के साथ-साथ नगर मैं गंदगी होगी एवं बीमारियां फैलेंगी ।
