रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज थाना क्षेत्र के बरखेड़ा विनेका के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 69 पर यात्री बस और डंपर में आमने-सामने सीधी टक्कर हुई, जिससे बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल हो गए। इनमें से आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण भोपाल रेफर कराया गया। घटना शुक्रवार शाम 6:00 बजे की है। इस घटना में एक डेढ़ माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
घटना के बाद बस और डंपर के चालक फरार हो गए। मौके पर पहुंची औबेदुल्लागंज पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं गंभीर घायलों को भोपाल रेफर कराया है। होशंगाबाद भोपाल नेशनल हाईवे 12 और 69 पर लगातार तेज रफ्तार डंपर कई हादसों को अंजाम दे चुके हैं। आलम यह रहता है कि रोज सैकड़ों की तादाद में यहां रेत से भरे ओवरलोड डंपर निकलते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाता।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.

चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है