
💠 सामूहिक विवाह सम्मेलन मै क्षत्रिय राठौर समाज के 27 जोड़ो का विवाह विधिविधान से संपन्न हुआ।
———////—————-
माचलपुर जिला राजगढ़
द्वारा
मकडाई एक्सप्रेस24 समाचार

रिपोर्टर:-आकाश शर्मा
भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ
——-////——-
माचलपुर:- क्षत्रिय राठौर समाज समिति माचलपुर के तत्वाधान में गुरुवार रात्रि में राठौर समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। 27 जोड़ो का विवाह विधिविधान से संपन्न हुआ। पार्षद प्रतिनिधि पवन राठौर ने बताया कि समाज के हजारों लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिला और आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न हो इसमे सभी ने व्यवस्था को बनाए रखने सुचारू रूप से सहयोग किया। नगर मैं हर हर गंगे जल सप्लाई करने वाले राठौर समाज के दयाराम राठौर के द्वारा करीब 700 से 800 कैम्पर से ठन्डे जल की निःशुल्क व्यवस्था की गईं।
अतिधियों मैं क्षेत्रीय विधायक प्रियव्रत सिंह खिंची ने अपने उद्धबोधन मैं कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो तीन साल से इस तरह के आयोजन नही हो पा रहे थे, पर इस साल माचलपुर नगर मैं करीब करीब सभी समाज के द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन किये गए है , इस तरह के आयोजन से सामाजिक मेसेज जाता है। बाहर से पधारे अतिथियों एवं समाज के लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद व बधाइयां दी। मुख्य अतिथियो व वरिष्ठ समाज जनों का मंच पर स्वागत व सम्मान किया गया राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष, तथा जिला अध्यक्ष व मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रियवत सिह खिंची,
पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, विधायक प्रतिनिधि श्याम तेजरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान पाटीदार, श्याम बैरागी ने भी वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर भाजपा व कांग्रेस के अनेको वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता व समाज जन व पत्रकार गण मौजूद रहे।
