सुरेंद्र जैन ने एसपी से की लिखित शिकायत । मकड़ाई एक्सप्रेस के संपादक पर की कार्रवाई की मांग , 5 लाख रुपये मांगने का आरोप

मकड़ाई समाचार हरदा । मकड़ाई एक्सप्रेस के संपादक की लिखित शिकायत सुरेंद्र जैन द्वारा आज एसपी हरदा से की गई।
इधर, मकड़ाई एक्सप्रेस संपादक मोहन गुर्जर ने इस खबर के माध्यम से एसपी हरदा से ये मांग की हैं कि सुरेंद्र जैन के आवेदन पर निष्पक्ष कार्रवाई कर उनको न्याय दिलाने की कृपा करें।
साथ ही मकड़ाई एक्सप्रेस के संपादक ने सुरेंद्र जैन की लिखित शिकायत में उल्लेखित 2 मई 2022 को रात 10 बजे उनके घर जाने , उनसे 5 लाख की मांग करने धमकाने खबर छापने और वीडियो खबर चलाने के सम्बंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने की मांग की है।
यहां उल्लेखनीय है कि भाजपा के कद्दावर नेता , एक दशक से अधिक तक नपाध्यक्ष रहे जैन जिनकी माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंच है । वे 2 मई 2022 को मोहन गुर्जर जैसे साधारण पत्रकार की शिकायत करने उसी रात में क्यों नहीं गए ? आखिर क्या कारण था कि 2 मई के बाद उन्होंने खबर लगने और वीडियो चलने का अगले 10 दिन तक इंतजार किया। जबकि इसी आशय की विस्तृत खबरें पहले भी मीडिया में आ चुकी थीं। इस खबर में अनोखा कुछ न था। बस पीड़िता को न्याय मांगते हुए 1 वर्ष हो चुका यही बात नई थी। जबकि पीड़िता स्वयं वीडियो में उनका नाम ले रही है। मालूम हो, मकड़ाई द्वारा जारी खबर में जैन साहब ने खुद को पत्रकार होना भी बताया था।

एक अन्य महत्वपूर्ण तथ्य मोहन गुर्जर के बुजुर्ग पिता पर सुरेंद्र जैन ने भैंस चोरी जैसा आरोप लगाया है । ये आरोप की उम्मीद 5 लाख की मांग करने वाले के संपादक के परिजनों से कैसे की जा सकती है ? इसका बेहतर जवाब जैन साहब ही दे सकते हैं।
इस खबर के माध्यम से मोहन गुर्जर सिर्फ 2 मई नहीं पूरे एक साल तक जैन साहब के घर नहीं जाने के अपने दावे को जांचने की बात कहते हैं। जैन साहब मैने एक पत्रकार होने के नाते स्वयं पर लगाये गए आपके आरोपो की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करके अपना फर्ज निभा रहा हु। आपसे उम्मीद है कि आप भी स्वयं को पत्रकार कहकर कल बोल रहे थे। आप एक पत्रकार के रूप में पीड़ित महिला को उसका हक दिलाये आपसे अपेक्षा रखता हूं । बलात्कारी को कोर्ट में सरेंडर करवा दे ओर उस खानदान के चिराग को अपने घर मे सम्मान जगह दे।
मकड़ाई एक्सप्रेस सुरेंद्र जैन द्वारा की गई शिकायत को यथावत प्रस्तुत कर रहा है। जिससे जनता जनार्दन को अक्षरशः शिकायत ज्ञात हो सके।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने लिखित शिकायत कर पुरानी घटना को लेकर दबाव बनाकर ब्लेक मेलिंग कर रूपये ऐठने के संबंध में शिकायत की है जानकारी में बताया की मोहन गुर्जर ( पत्रकार ) द्वारा मेरे नाम से समाचार पत्र में पुरानी घटना को लेकर दबाव बनाकर ब्लेक मेलिंग कर रूपये ऐठने बावत् । निवेदन है कि मैं आवेदक सुरेन्द्र जैन पिता श्री कन्हैयालाल जी जैन , निवासी एल.आई. जी . कॉलोनी हरदा जिला हरदा । मैं पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष होकर भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हॅू आज से लगभग एक वर्ष पूर्व मेरे भाई के पुत्र महेन्द्र जैन के विरूद्ध अपराध दर्ज हुआ है , जैसे ही अपराध दर्ज हुआ समाचार पत्रों में यह संबोधित करते हुए समाचार लगाया गया कि सुरेन्द्र जैन के भतीजे के विरूद्ध बलात्कार का अपराध दर्ज हुआ । इस संबंध में समाचार पत्रों के संपादकों के द्वारा मुझसे भी इस संबंध में विचार जानना चाहा इस संबंध में मैनें एक वर्ष पूर्व ही मकड़ाई समाचार पत्र के पत्रकार मोहन गुर्जर एवं अन्य समाचार पत्रों को भी अपने विचार बता दिये थे जिसमें मेरे द्वारा स्पष्ट तौर पर यह उल्लेखित किया था कि आज से लगभग 20 वर्षों पूर्व से परिवार में आपसी बंटवारे होकर सभी प्रथक प्रथक होकर अपने कार्य कर रहे हैं । मेरा व्यक्तिगत तौर पर मेरे भाई एवं मेरे भतीजे महेन्द्र जैन से मेरा कोई संबंध नहीं है । एवं यह उल्लेखित किया कि जैसा किया है वैसा ही भरेगा । इसके पश्चात किसी भी दैनिक समाचार पत्र में इस संबंध में मेरे नाम को लेकर बाद में कोई भी न्यूज नहीं छापी गई । किन्तु अचानक एक वर्ष पश्चात मोहन गुर्जर जो अपने आपको मकड़ाई समाचार पत्र के पत्रकार बताते हैं ने मुझसे संपर्क करने का प्रयास किया एवं मुझसे अवैध रूप से ब्लेकमेल करने की नियत से 5 लाख रूपये की मांग की तो मैनें स्पष्ट तौर पर कहा कि मैं आपकी अवैध मांग की पूर्ति नहीं कर सकता । इसके पूर्व भी मोहन गुर्जर के द्वारा डारेक्टरी छापने के संबंध में मुझसे अवैध रूप से 50 हजार रूपये की विज्ञापन छापने हेतु मांग की थी , जिसे भी मैनें स्पष्ट तोर पर इंकार कर दिया । इससे नाराज होकर तथा मुझसे दुर्भावना रखते हुए पुनः मेरे नाम का दुरूपयोग करते हुए पुनः समाचार लगाया गया तथा मैनें मोहन गुर्जर को समझाने का प्रयास किया , किन्तु वह नहीं माना तथा दिनांक 02.05.2022 को मैं घर पर था तब रात्रि के लगभग 10 बजे मोहन गुर्जर मेरे घर का गेट लगा था जिसे धक्का देकर खोलकर मेरे घर में आया और मुझसे कहने लगा कि जैन साहब मेरी बात मान लो मुझे 5 लाख रूपये दे दो मैं महेन्द्र की जिस महिला ने रिपोर्ट की है उससे राजीनामा करवा दूंगा और महेन्द्र जमानत पर छूट जायेगा । मैनें कहा कि मुझे महेन्द्र से कोई लेना देना नहीं है और मैं तुम्हारी अवैध 5 लाख रूपये की मांग की पूर्ति नहीं करूंगा । तो मोहन गुर्जर मुझे धमकी देकर गया कि मैं तुम्हारे खिलाफ तुम्हारे नाम के साथ समाचार पत्र और यूट्यूब चेनल पर लगातार समाचार प्रकाशित करूंगा और तुम्हे बदनाम कर दूंगा । मैनें उसे समझाया किन्तु वह नहीं माना और उसके द्वारा दी गई धमकी के परिणाम स्वरूप एक वर्ष में तीन बार समाचार पत्र व यूट्यूब चेनल पर मेरे नाम के साथ समाचार प्रकाशित किया और मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । यहां यह बताना आवश्यक है कि मकड़ाई समाचार पत्र के हंडिया के संवाददाता के विरूद्ध भी अपराध दर्ज हुआ है तथा महाशय मोहन गुर्जर के विरूद्ध भी पूर्व में सिराली थाने पर अवैध मांग का अपराध दर्ज हुआ है तथा मकड़ाई समाचार के टिमरनी संवाददाता के विरुद्ध भी अपराध दर्ज हुआ है । इस प्रकार मकड़ाई समाचार पत्र के हरदा जिले में संपादक एवं संवाददाताओं के विरूद्ध अपराध दर्ज हो चुके हैं तथा कुछ समय पूर्व ही टिमरनी अधिवक्ताओं के द्वारा भी मकड़ाई समाचार पत्र के संवाददाता के विरूद्ध ज्ञापन दिया गया है । इससे यह विदित है कि मकड़ाई समाचार पत्र के संवाददाता व संपादक के द्वारा अवैध वसूली का कार्य चरम सीमा पर किया जा रहा है तथा जो पैसे नहीं देता है तो उस व्यक्ति के मान सम्मान का ध्यान ना रखते हुए उसकी छवि धुमिल कर मानहानि की जाती है । अतः श्रीमान से निवेदन है कि मकड़ाई समाचार पत्र एवं यूट्यूब चैनल के संवाददाता के विरूद्ध मेरे मान सम्मान को ठेस पहुॅचाते हुए जो मेरी मानहानि की गई है एवं मेरे घर पर आकर मुझसे 5 लाख रूपये की अवैध मांग की गई है के संबंध में अपराध पंजीबद्ध किया जावे ।
