
गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुआ विवाह समारोह
मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा। मूक बधिर बालिका दीपा मौर्य की शादी गायत्री शक्तिपीठ सिराली जिला हरदा में शुक्रवार को संपन्न हुई।इस मूक बधिर बालिका के विवाह उत्सव की खास बात यह रही कि प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने इस बिटिया के भाई बनकर कन्यादान किया और घर गृहस्थी का सामान भी उपहार स्वरूप दिया।
बिटिया दीपा मौर्य मूकबधिर है और वह ग्राम दगड़ खेड़ी तहसील हरसूद जिला खंडवा की रहने वाली है। और उसका विवाह हरदा जिले की खिरकिया तहसील के बालक चिरंजीव सत्यम मुकाती से हुआ है। जो स्वयं भी मूक बधिर है। मंत्री पटेल ने विधिवत परंपरानुसार वैदिक मंत्रोचार के बीच बिटिया दीपा के पैर पखारे और कन्यादान किया। इस दिव्यांग जोड़े को विवाह अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी स्वेच्छानुदान राशि से 10-10 हजार रुपए की राशि भी देने की बात कही। विवाह समारोह में स्थानीय नागरिकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और वर-वधु पक्ष के परिजन भी उपस्थित थे।
