भोपाल : मध्यप्रदेश में अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चंबल में कई अफसरों को मौत के घाट उतारने के बाद भी सरकार इन पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है। एक बार फिर इन माफियाओं ने एक पटवारी को निशाना बनाया है। आरोप है कि पटवारी संजय उईके साथ खनिज माफियाओं ने मारपीट की है। घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को पटवारी मंडला जिले के तहसील घुघरी में दौरा करने निकले थे। पटवारी ने रेत माफियाओं को छिवला टोला पर खनन करते देखा। यहां रेत का अवैध परिवहन करते हुए देखा गया। ट्रैक्टर से रेत का अवैध भण्डारण किया जा रहा था, जिसकी जानकारी ली गई। भण्डारण संबंधी अनुमति व रॉयल्टी के बारे में पूछताछ की गई। जहां पर संतोषजनक जानकारी न मिलने पर पंचनामा बनाकर कार्यवाई किए जाने पर वाहन चालक एवं पूरन, टीकाराम, सुखलाल के साथ अन्य लोगों द्वारा पटवारी को जमकर पीटा। देर रात माफियाओं के चुंगल से जान बचाकर भागे पटवारी ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने कहा कि पटवारी द्वारा संघ को जानकारी दी गई। पदाधिकारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर चर्चा की और घुघरी थाना में संबंधित माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
