इंदौर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इंदौर पहुंचे चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की। शाह एयरपोर्ट से सीधे राजबाड़ा पहुंचे, यहां उन्होंने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अमित शाह समेत सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे का विरोध कर रहे कुछ सपाक्स कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बापट चौराहे पर नोकझोंक भी हो गई। शाह यहां महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे
यह है कार्यक्रम
- अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे दशहरा मैदान पहुंचेगे जहां इंदौर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद शाह इंदौर से झाबुआ पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे कॉलेज ग्राउंड झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- शाम करीब छह बजे उज्जैन के महानंदानगर में शाह उज्जैन संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- देर शाम करीब साढ़े 7 बजे महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने दौरे का समापन करेंगे।


