सुसाइड करने वाले TI की प्रेम कहानीः टीआई की हैं दो बीवी और एक गर्लफ्रेंड, मोबाइल चैट में 50 लाख लेनदेन का जिक्र, पुलिस डाटा रिकवर करने में जुटी

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर पुलिस मुख्यालय में TI के सुसाइड मामले में चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं। टीआई हाकम सिंह पवार की दो बीवी और एक गर्लफ्रेंड है। पवार की पहली पत्नी का नाम लता पवार है, जो तराना में रहती है। वहीं दूसरी पत्नी माया पालेकर पुलिस विभाग में भोपाल में ही पदस्थ हैं। सके साथ ही इंदौर के गौतमपुरा क्षेत्र में रहने वाली रेशमा शेख हुकम सिंह पवार की प्रेमिका थी। हाकम सिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम रूम में रेशमा शेख ही मौजूद थी।
रेशमा शेख ने कहा कि टीआई हाकम सिंह पवार को रंजना खांडे परेशान कर रही थी। घटना वाले दिन इंदौर पहुंकर उन्होंने कहा था या तो पैसा लेकर आएंगे या फिर उसे गोली मार देंगे। अब पुलिस इस पूरे मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर बारीकी से जांच में जुट गई है। वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर की है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस एंगल से भी जांच की जाएगी।
दूसरी तरफ पुलिस ने पूरे मामले में मृतक टीआई हुकम सिंह पवार पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं घायल एसआई रंजना खांटे से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस ने टीआई हुकम सिंह पवार की मोबाइल चैट में भी 50 लाख लेनदेन की बात सामने आने का भी जिक्र किया है। कुछ समय पहले ही हुकम सिंह पवार ने अपने जीपीएस से 11 लाख रुपए भी निकाले थे। इस पूरे मामले में अब छोटी ग्वालटोली पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस हुकम सिंह पवार का मोबाइल डाटा रिकवर करने के लिए भोपाल भेजेगी। जिसके बाद कई राजो से पर्दा उठ सकता है। टीआई ने कितने पैसे निकाले थे इसकी भी जानकारी बैंक से निकाली जाएगी। बैंक स्टेटमेंट और मोबाइल चैट सामने आने के बाद मामला साफ हो सकता है।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि शुक्रवार को भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ TI ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उन्होंने पहले एक महिला ASI को गोली मारी थी। इसके बाद अपनी कनपटी में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद दिनदहाड़े पुलिस मुख्यालय में गोली चलने से हड़कंप मच गया था। लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि तबतक टीआई थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार की मौत हो गई थी। वहीं ASI रंजना खांडे गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
घायल एसआई दो लोगों पर दर्ज करवा चुकी है रेप का मामला
इंदौर की बाबू शाखा में पदस्थ एएसआई रंजना खांटे इसके पहले धार में पदस्थ थी। उसी दौरान धार में बड़े बाबू के पद पर पदस्थ अमर सिंह पर रंजना ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पूरे मामले में सेटलमेंट कर कर केस रफा-दफा कर दिया था। दूसरा मामला यश बिरदे का है, जोकि इंदौर में पदस्थ एक महिला एएसआई का भाई है। इस पर इंदौर के महिला थाने में रंजना ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। यह दोनों मामले सामने आने के बाद पुलिस ब्लैक मेलिंग एंगल को लेकर भी जांच कर रही है।