जबलपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जबलपुर में रोड शो शुरू हो चुका है। रोड शो में राहुल गांधी एक खुली बस में बैठे हुए हैं और रोड शो में साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हैं।
LIVE अपडेट…
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं
- खुली बस में बैठे हैं राहुल
- जबलपुर में राहुल गांधी का रोड शो
- राहुल ने नर्मदा घाट पर की मां नर्मदा की आरती, पार्टी के तमाम नेता मौजूद
- ग्वारी घाट में किया मां नर्मदा का पूजन
- जबलपुर पहुंचे राहुल गांधी
- आदिवासियों के हित में लडा़ई लड़ेगी कांग्रेस-राहुल
- राष्ट्रीय एकता परिषद के संरक्षक राजगोपाल ने मंच सी की घोषणा
- आदिवासी किसानों वापस बुलाया
- अलग-अलग राजेयों से आए 24000 आदिवासी किसान
- कांग्रेस की सरकार आने पर लागू करेंगे ‘ट्राइबल बिल’
- हम मोदी सरकार से लड़े और जमीन अधिग्रहण बिल रद्द होने से रोका
- कांग्रेस पार्टी ने किसानों और गरीबों को जमीन का हक दिया, लेकिन मोदी सरकार उसी जमीन अधिग्रहण बिल को संसद में रद्द करने जा रही थी
- मोदी सरकार हजारों एकड़ जमीन एक झटके में उद्योगपतियों को दे देती है
- किसान जब आवाज उठाते हैं उनपर लाठियां बरसाई जाती हैं
- हम देश के अधिकारी की लड़ाई जीतने जा रहे हैं और आपका हक आपको दिलाएंगे
- एक तरफ बीजेपी के लोग हैं तो दूसरी तरफ देश की जनता और कांग्रेस खड़ी है
- किसानों, आदिवासियों, और गरीबों पर हमले हो रहे हैं, आपके अधिकार छीने जा रहे हैं
- हम किसानों की जिंदगी बदलना चाहते हैं और उन्हें उनका अधिकार देना चाहते हैं
- किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा
- नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
- भाजपा पर जमकर साधा निशाना
- एकता परिषद के कार्यक्रम में राहुल का भाषण

ये है दौरे का कर्यक्रम…
- मुरैना के बाद राहुल गांधी सीधा जबलपुर जाएंगे और वहा एक रोड शो करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान उमा घाट पर नर्मदा पूजा और आरती करेंगे।
- नर्मदा पूजन करने के बाद राहुल बंदरिया तिराहा से अब्दुल हमीद तिराहे तक आठ किलोमीटर का रोड शो करेंगे।
- रोड शो के बाद शाम को जबलपुर के रद्दी चौक पर राहुल एक धन्यवाद भाषण देंगे और रात में जबलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ऐसी है रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था
राहुल गांधी के रोड शो को लेकर जबलपुर में करीब 15 सौ जवान तैनात किए गए हैं। 68 पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। एसपीजी ने उमा घाट को अपने घेरे में ले लिया है। जिस ओपन गाड़ी में राहुल गांधी रोड शो करेंगे, वो एसपीजी ते कब्जे में है।