हरदा । भारतीय जनता पार्टी नें हर वर्ग हर समुदाय के लिए विकास योजनाएं बनाई है और उनका लाभ भी दिलाया है हम सबको अब भारतीय जनता पार्टी के लिए कमर कसना है यह कहते हुए हरदा विधानसभा के भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के प्रभारी श्री शिव चौबे ने हरदा के वार्ड क्रमांक 28 में आम जनों से बात करते हुए कई घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया गया महिलाओं से भी चर्चा की गई महिला मोर्चा की हरदा की प्रभारी श्रीमती माया नारोलिया ने महिलाओं के केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के हित में किए गए कार्यों और चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाती भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी सौंपा जिसमें मतदाताओं को आत्मीयता से संबोधित किया गया है कि विगत 15 वर्षों में उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए और आमजन के लिए क्या किया है एवं प्रदेश को बीमारू राज्य से एक विकसित देश के रूप में दुनिया में स्थापित किया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र में 2003 की स्थितियों से अवगत कराया है जब यहां पर कांग्रेस की सरकार थी तब मध्य प्रदेश की क्या स्थिति थी उसको मतदाताओं को अवगत कराते हुए लिखा गया है कि आप उन स्थितियों को याद करिए जब आप की दैनिक दिनचर्या कैसे होती थी जब बिजली आएगी तब पीने का पानी भरेंगे तब ना आएंगे और जब सड़कों के हालात को भी याद कीजिए आज हम बंटाधार के अंधकार से निकलकर समृद्धि की फटने की कगार पर है आइए भविष्य के समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने में अपना योगदान दें समर्थन समझ और समृद्ध मध्य प्रदेश की यात्रा सतत चलती रहे इसी मंगल कामनाओं के साथ आपका मान्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आज के जनसंपर्क अभियान में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा पूर्व जिला अध्यक्ष गौरीशंकर कि भाजपा जिला महामंत्री भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक गुर्जर सहकारिता मंडल संयोजक राजू भाई रवि लाल पटेल अरविंद सारण आदि साथ रहे वहीं पूर्व राज्यमंत्री कमल पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर चारवा में भगवान शिव की आराधना कर जनसंपर्क अभियान खेल के क्षेत्र में आरंभ किया गया वहां हरदा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी देविंसिंह साखँला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश लाठी भाजपा उपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी राजेश गोदारा ,नवीन गुप्ता सुधीर सोनी भरत हेड़ा एवं क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता व जनसंपर्क अभियान के सहभागी बने।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
