हरदा /कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने सर्वपितृ अमावस्या पर नर्मदा घाट, रिद्धेश्वर मंदिर तथा गोंदागांव गंगेश्वरी नर्मदाघाट पर 08 अक्टूबर सायं 4 बजे से 09 अक्टूबर कार्यक्रम समाप्ति तक शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री जे.पी. सैयाम को सम्पूर्ण अनुभाग, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री धर्मेन्द्र चैकसे को हंडिया नर्मदा घाट रिद्धेश्वर मंदिर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री अनुराग उईके को हंडिया नर्मदा घाट रिद्धेश्वर मंदिर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी हंडिया कु. नेहा दुबे को हंडिया नर्मदा घाट रिद्धेश्वर मंदिर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी टिमरनी को सम्पूर्ण टिमरनी अनुभाग, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी टिमरनी श्रीमती अलका एक्का को गोंदागांव गंगेश्वरी नर्मदा घाट टिमरनी एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रहटगांव श्री प्रेमसिंह दीवान को गोंदागांव गंगेश्वरी नर्मदा घाट टिमरनी का दायित्व सौंपा है। कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करेंगे तथा स्थिति पर निगरानी रखेंगे। उन्होने निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या छोटी से छोटी घटना की जानकारी जिला दंडाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को तत्काल दी जावे।
