सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। नगर के ड्रीम सिटि में किराए के मकान में अवैध रूप से कीटनाशक व जैविक दवाई के भण्डारण को कृषि विभाग व इंदौर पुलिस ने जब्त कर सील किया गया। जिसकी कुल कीमत लाख रुपये की है। बेड़िया में पहली बार इतनी बडी कार्यवाही हुई। मामला सोमवार का है जहाँ पुलिस प्रशासन व कृषि ने संयुक्त कार्यक्रम का माल को जप्ती में लिया गया। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर ने बताया कि बेड़िया के ड्रीम सिटी में कीटनाशक दवाई व जैविक दवाई का अवैध भंडारण प्रहलाद पिता भुराजी गुर्जर निवासी धनपाड़ा एवं विष्णु नागर निवासी इंदौर द्वारा किया गया था। जो इंदौर में कीटनाशक ओषधि का व्यापार करते थे। इनके द्वारा बेड़िया के ड्रीम सिटी में किराए के मकान में अवैध भंडारण किया गया था। जिसमे लगभग 722 पेटी व खुली बोतले जिसकी कुल कीमत 25 लाख रुपये है जो अवैध भंडारण पाया गया। प्रहलाद व विष्णु के विरुद्ध भवर कुआ थाना इंदौर में प्रकरण दर्ज किया गया। क्योंकि दोनो आरोपी इंदौर में व्यापार करते थे। दोनो आरोपियों को इंदौर जेल भेज दिया गया। उक्त गोडाउन को ताराचंद निवासी बेड़िया का किराए पर लिया था। कार्यवाही में भवर कुआ थाने के एएसआई मधुकर विश्व कर्मा व कृषि विभाग का अमला मौजूद था। माल को जब्ती कर संजय गुर्जर डूडगाँव की अभिरक्षा में सुपुर्दगी में कर दिया गया।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |