ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

30 वर्षो से रह रहे आदिवासी परिवार को नही मिला पट्टा,जातिप्रमाण न होने से योजनाओ के लाभ से हो रहे वंचित

मकड़ाई समाचार हरदा। वर्षो से रह रहे लोगो को स्थानीय प्रशासन द्वारा पट्टा नही दिए जाने से उन्हे सरकार से मिलने वाली अनेक योजनाओ का लाभ नही मिल पाता है। ऐसा ही मामला जिले के ग्राम गुठानियां के आदिवासी परिवार के साथ है। जहां करीब 66 परिवार पिछले करीब 35 सालो से रह रहे है।अभी हाल के हुई बारिश में उनकी सोयाबीन की फसल खराब हो गई।जिससे परेशान लोगो ने ग्राम के जिम्मेदारों को समस्या बताई पर कोई समाधान नही निकला है। इन 66 परिवारों के पास जाति प्रमाणपत्र और जमीन का पट्टा भी नही है। जबकि नियमानुसार जो व्यक्ति जिस जगह पर 13वर्षो तक रहता है उस जमीन पर उसका मालिकाना हक हो जाता है।फिर ग्राम पंचायत ने इन्हे पट्टा क्यूं नही दिया।जानकारी के अनुसार इनके पास जाति प्रमाण पत्र न होने से सरकार की अनेक योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। बुधवार को आदिवासी परिवार ने अपनी समस्याओ और मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह को दिया। इस दौरान सरपंच शंकरलाल,उपसरपंच शब्बीर और पंच प्यारसिंह ने बताया कि यह लोग यहां पर वर्षो से रह रहे है। राशन आदि योजनाओ का लाभ मिल रहा है,लेकिन अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र न होने से जमीन का पट्टा और कृषि बीमा का लाभ नही मिल पा रहा है। अभी की बारिश में इनकी सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है।वहीं इस मामले मंे जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि आदिवासियों की समस्या का शीघ्र समाधान होगा।गुठानियां के आदिवासी परिवार के सदस्यों ने मा.राज्यपाल महोदय के नाम दिए ज्ञापन में खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने,जाति प्रमाणपत्र,जहां निवास कर रहे उस जमीन का पट्टा,वृद्धावस्था पेंशनआदि अन्य योजनाओ का लाभ दिलाए जाने की बात कही।