सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। पिता की पुण्य तिथि पर शासकीय स्कूल अम्बा के करीब 173 बच्चो को खाना खिलाया गया। ग्राम अम्बा के अमोल रावत व श्रीमती तरुणा पाटीदार द्वारा पिता रिटायर्ड डिप्टी फारेस्ट रेंजर स्वर्गीय शंकरलाल रावत की पुण्यतिथि पर बुधवार को ईपीईएस में भोज का आयोजन किया गया। जिसमे 173 बच्चो को सब्जी, पूरी, भजिये एवम नुक्ती खिलाई गई। संस्था के प्रधानपाठक पी एन चौहान, मंजुला कानपुरे, संगीता सेनानी, जनशिक्षक लालता प्रसाद तिवारी, रत्नेश व्यास, सब इंजीनियर सुनील लूटारे उपस्थित थे।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |