वीकेंड का वार: जहां गोविंदा के साथ सलमान ने किया बिंदास डांस, वहीं करणवीर की स्ट्रेटिजी पर उठाए बड़े

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में तीसरा सप्ताह बीतने के बाद शो के होस्ट सलमान खान ने शनिवार की रात ‘वीकेंड का वार’ में घरवालों की क्लास ली। कल श्रीसंथ और करणवीर पर सलमान खान का गुस्सा फूटा।
वहीं एपिसोड की शुरुआत में सलमान के साथ घर में हम गोविंदा को भी मजर आए। गोविंदा सलमान खान के साथ इस दौरान काफी मस्ती की।
सलमान और गोविंदा अपनी हिट फिल्म ‘पार्टनर’ के टाइटल ट्रेक पर जमकर थिरके और दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया।

इतना ही नहीं सलमान ने इन दोनों ही सेलिब्रिटिज की स्ट्रेटिजी पर सवाल उठाए। सलमान ने श्रीसंथ पर भी जमकर निशाना साधना और कैप्टेंसी टास्क के दौरान ‘लड़की है, छोड़ दो’ वाली स्ट्रेटिजी पर कटाक्ष किया
इसके साथ ही सलमान ने श्रीसंत को हिदायत देते हुए कहा कि वे लड़कियों को अंडरएस्टिमेट न करें। वहीं सलमान ने करवीर की भी क्लास लगाई। उन्होंने करणवीर पर उनकी स्ट्रेटिजी को लेकर कड़े सवाल उठाए।
हालांकि करणवीर अपनी ओर से उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन सलमान के तीखे वार ने घर में नई महाभारत शुरू की।
वहीं अगर हम आज के आने वाले एपिसोड की बात करें सलमान घर के अंदर कंटेस्टेंट को एक टास्क देते नजर आएंगे। टास्क के दौरान सुरभि राणा और रोमिल चौधरी के ऊपर घरवाले कई इल्जाम लगाने वाले हैं।
इस दौरान वो इन दोनों के पुतलों पर कीचड़ भी उछालेंगे। अब घरवालों के इल्जामों का जवाब ये दोनों कैसे देंगे ये देखने वाली बात होगी। इसके इलावा घर में भारती सिंह की भी एंट्री होगी।
Ye jodi padegi sab pe bhaari! Dekhiye @BeingSalmanKhan aur @govindaahuja21 ki anokhi partnership on #WeekendKaVaar raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12pic.twitter.com/vnlOZd8Fbb
— COLORS (@ColorsTV) October 6, 2018
.@BeingSalmanKhan ne diya task #DeepakThakur ko, bechna hai unhe #JasleenMatharu aur @anupjalota as choori aur kaddu. Tune in tonight at 9 PM to watch #WeekendKaVaar. #BiggBoss12 #BB12. pic.twitter.com/5qGBN9Wpfw
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 6, 2018
Kya @KVBohra ki strategy se hai @BeingSalmanKhan aur baaki contestants naraaz? Dekhiye aaj #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12pic.twitter.com/UqI1qSJ1yP
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 6, 2018
Gharwalon ne lagaya #SurbhiRana aur #RomilChoudhary par ilzaam aur uchaala unpar keechad, kya hoga iska nateeja? Janne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/Z46FsNYq70
— COLORS (@ColorsTV) October 6, 2018