देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को 2 दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उद्धाटन किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश के निवेशक शामिल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का उद्धाटन लगभग 11 बजे करेंगे। समिट के दौरान 12 क्षेत्र खाद्य प्रसंस्करण, हार्टीकल्चर, हर्बल व एरोमेटिक, पर्यटन, वैलनेस एवं आयुष, फार्मास्युटिकल्स, आटोमोबाइल्स, सेरीकल्चर एवं प्राकृतिक फाइबर, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव प्रोद्यौगिकी व फिल्म शूटिंग आदि में समझौते में कार्य किए जाएंगे।
वहीं राज्य सरकार इस समिट को एक बड़ी उम्मीद के तौर पर देख रही है। सरकार का कहना है कि अब तक 70,000 करोड़ से भी ज्यादा के एमओयू साइन हो चुके हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
