मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का अारोप लगाकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। लेकिन अब इन्हें लेकर एक और खबर सामने आई है। दरअसल, तनुश्री के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में किसानों की विधवाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने तनुश्री की तस्वीरें जला काफी प्रदर्शन किया है। एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा, ‘नाना पाटेकर ने हमें एक भाई के रूप में मदद की है। उसके खिलाफ ऐसे आधारहीन आरोप अस्वीकार्य हैं।’
दूसरी तरफ तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ‘अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) मनोज कुमार शर्मा ने बताया, ‘तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ हमारे पास शिकायत दर्ज कराई। अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।’
जोधपुर में ‘हाउसफुल 4 की शूटिंग करके शनिवार को वापस लौटे नाना पाटेकर ने यहां हवाई अड्डे के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं 10 साल पहले कह चुका हूं कि यह झूठ है। अब जो झूठ है, वह झूठ है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 अक्टूबर को उपनगरीय अंधेरी स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन करेंगे। पाटेकर के वकील ने दत्ता से माफी मांगने को कहते हुए कानूनी नोटिस भेजा है।