श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान सोमवार को होंगे। घाटी में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा बलों ने सुरक्षा जांच और गश्त बढ़ा दी है जिससे लोगों में मतदान को लेकर किसी तरह का डर न रहे। सुरक्षा बलों ने मतदान के मद्देनजर शहर और घाटी के दूसरे इलाकों में गाड़ियों की जांच, जामा तलाशी और इलाके में गश्त बढ़ा दी है। गाडिय़ों की जांच के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
वहीं टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में इस समय करीब 300 आतंकी सक्रिय हैं और करीब 250 आतंकी लॉन्चपैड पर सीमा पार घुसपैठ की फिराक में हैं। वहीं सेना के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सेना के जवान अलर्ट पर हैं और आतंकियों के हर मंसूबों को नस्तानबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आतंकियों की सक्रियता को देखते हुए राज्य में आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि वे छोटे-छोटे दल बनाकर इलाके में निगरानी कर रहे हैं। ज्यादातर उम्मीदवारों को सुरक्षित जगहों पर रखा गया है और कुछ विशेष सुरक्षा भी प्रदान की गई है। अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सख्त है और उनके आसपास मजबूत सुरक्षा घेरा है।


