मकड़ाई समाचार हरदा। आज सुबह जब फेसबुक पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय जाट जेवल्या का एक पोस्ट इस्तीफे को लेकर आया तो भाजपा के खेमे में हलचल मच गई। हालांकि कुछ घण्टों बाद व्हाट्सएप्प पर जिलाध्यक्ष ने किसी असामाजिक तत्त्व के सिर पर आईडी हैक करने का ठीकरा फोड़ के पोस्ट से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन तब तक उनकी पोस्ट को करीब आधा सैकड़ा लाइक मिल चुके थे और करीब एक दर्जन कमेंट भी पोस्ट पर हुए थे।
सिर्फ इस्तीफे वाली पोस्ट को कुछ समय फेसबुक से हटा लिया गया था। खंडन होने के बाद भी भाजयुमो जिलाध्यक्ष जेवल्या की फेसबुक पर अन्य विषयों के पोस्ट आते रहे। इससे असामाजिक तत्व के आईडी हैक करने और सिर्फ इस्तीफे की पोस्ट करने और उसी पोस्ट के हटने की बात पर जमके चर्चाएं चली। फिलहाल जानकार इसे बिना आग धुंआ नहीं उठने की बात बता रहे हैं।
क्या लिखा था फेसबुक पोस्ट पर – सुबह भाजयुमो जिलाध्यक्ष की वाल पर ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा से इस्तीफा’ शीर्षक से पोस्ट आया था।

क्या किया खंडन – कुछ घण्टों के बाद व्हाट्सएप्प पर पोस्ट लिखकर विजय जेवल्या जाट ने फेसबुक पोस्ट का खंडन किया।
” किसी असामाजिक तत्व ने मेरी फेसबुक आईडी हैक कर ली और इस प्रकार की हरकत की गई जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं मैं हमेशा तन,मन,धन, और पूर्ण निष्ठा के साथ हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा हूं।
विजय जेवल्या जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा