मकड़ाई समाचार दिल्ली। मौसम में खासी तेजी आनेे केे आसार नजर आनेे लगेे है। उत्तरप्र्रदेेश में सोेमवार सेे खासा बदलाव होे जायेगा। देेश केे विभिन्न हिस्सोे मेें तापमान का पारा लुुढ़कता जा रहा है।जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर उत्तर भारत में सर्द हवाओं के रूप में नजर आ रहा है। न्यूनतम तापमान लुढ़क रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कोहरा की चादर गहराएगी। साथ ही, सर्द हवाएं परेशान करेंगी।जहां सेे आनेे वाली बर्फिली हवाओ केे कारण उत्तरप्रदेेश और मध्यप्र्रदेेश पर भी खासा असर होगा। अब आनेे वाले 3 दिन में मौसम में अचानक बदलाव होंगे। पंजाब,हरियाणा,राजस्थान,मप्र,उप्र्र, दिल्ली समेत अनेक राज्योे में सर्द हवाएं चलेगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
