सम्राट पृथ्वीराज’ के बाद अब अक्षय कुमार एक बार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए पूरी करह से तैयार हैं। डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौडले सात’ में अक्षय कुमार नजर आनेवाले हैं और इसी के साथ उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
शिवाजी महाराज की भूमिका
फिल्म में इतिहास के सबसे गौरवशाली पन्नों में से एक, शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को फिल्माया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं है और यह युद्ध भी नहीं। फिल्म में हिंदु स्वराज्य की सफलता और एक शानदार और निस्वार्थ त्याग व बलिदान की कहानी है। अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपनी झलक शेयर करते हुए लिखा, ‘जय भवानी, जय शिवाजी !
