ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...

12 पुरुष 8 महिलाओं ने मुस्लिम धर्म त्याग कर अपनाया सनातन धर्म , खजराना गणेश मंदिर में हुई विशेष पूजा !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर! शहर के खजराना मंदिर में मुस्लिम समुदाय के 20 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। खजराना गणेश मंदिर में शुक्रवार को पहुंचे अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं और पुरुषों ने विधि विधान से सनातन धर्म को अपनाया। धर्म बदलने वाले लोगों में इंदौर के खजराना इलाके का एक नागरिक है और बाकि सभी प्रदेश के अन्य जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

20 लोगो ने किया धर्म परिवर्तन

शुक्रवार को खजाना मंदिर मे धर्म बदलने वालों में 12 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। इनका कहना है कि हिंदू धर्म के बारे में पूरी जानकारी जुटाने और अध्य्यन करने के बाद ही इन्होंने इसे अपनाने का फैसला किया। खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों की घर वापसी कराई गई। खजराना मंदिर आने के पूर्व इन सभी को पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 नदियों के जल से स्नान से कराया। इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करवा कर खजराना मंदिर लाया गया। यहां अनुष्ठान के दौरान उनका धर्म बदला गया।

अप्रैल महीने मे भी 8 लोगो ने किया था धर्म परिवर्तन

27 अप्रैल को खजाना के गणेश मंदिर में 8 मुस्लिमों ने सनातन धर्म अपना लिया था। खजराना के रहने वाले हैदर ने अपना नाम परिवर्तन किया था जिस के बाद उसने अपना नाम हरि कर लिया था। अज्ञात आरोपियों ने धर्मांतरण के दो दिन बाद हरि के घर पर पथराव किया था।

धर्म के साथ बदली पहचान

1 – नीलोफर शेख से निकिता

2 – अक्षां शेख से आकांशा

3 – रजाक सय्यद से रोहित

4 – अंजुम शाह से आरती

5 – अबरार से अभिषेक

6 – मुबारिक से मनीष

- Install Android App -

7 – जमीला बी से जमना बाई

9 – रहमान से हीरालाल

10 – रइस से राजू

11 – रईस खान से अर्पित

13- सुरया बी से पूजा

14 – मेहरून बी से ममता

15 – कालू खा से करुलाल

16 – रुककया से रुक्मणि

17 – जरीना बी से जानवी

18- जाकिर से राहुल

19 रजिया से रानी

20 – शमीम शाह से शानू