खरगोन : जिले में भयानक सड़क हादसा होने से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह कसरावद-इंदौर के बीच बस और मिनी ट्रक में भिड़ंत हो गई।
जानकारी के अनुसार बस एक निजी कंपनी की थी और नाइट शिफ्ट करके वाले कर्मचारियों को उऩके घऱ छोड़ने जा रही थी। उसी दौरान कसरावद-इंदौर के पास मिनी ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले में आगे की कार्रवाई पूरी कर रही है।


