भोपाल : मध्य प्रदेश में आचार संहिता से पहले मंत्री, विधायक को विकास कार्यों की याद आने लगी है। चुनावी सीजन में बिना वर्क ऑर्डर जारी किए ताबड़तोड़ भूमिपूजन किए जा रहे हैं। भूमि पूजन आचार संहिता लगने से पहले बिना वर्क आर्डर जारी हुए किए जा रहे हैं। ऐसे में इन कामों के बोर्ड तो लग जाएंगे, लेकिन काम चालू नहीं हो पाएगा। कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम इनमें कुछ कामों के अब तक वर्क आर्डर जारी नहीं कर पाया, फिर भी गलत तरीके से भूमिपूजन किया जा रहा है।
हूजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी एक दिन में चार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर रिकॉर्ड बनाया। हर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक विकाय कार्यों का ताबड़तोड़ भूमिपूजन किए जा रहे हैं। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड-25 में झरनेश्वर कॉम्पलेक्स पार्क में बेंच, नागेश्वर मंदिर के पास सी.सी. रोड और शेड, संजय नगर में सी.सी. रोड एवं नाली, झरनेश्वर मंदिर के पीछे सीमेंट कांक्रीट कार्य, पार्किंग स्थल पर फ्लोरिंग, 102 क्वार्टर में पार्क का विकास के भूमिपूजन हुए। जबकि सहयाद्री परिसर के पास सुलभ कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण हुआ।


