उज्जैन : भोपाल में चलने वाली सूत्र सेवा की एसी बस में टिकट लेने के लिए यात्री एटीएम कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम के टैक्स जमा करना हो या शुल्क, इसके लिए नकद राशि देने की जरूरत नहीं है, कार्ड से पेमेंट किया जा सकता है। शहर आए तीर्थ यात्री या पर्यटक नकद राशि जेब में रखने की बजाए बैंक से कॉमन मोबिलिटी कार्ड ले कर शहर में घूम सकते हैं और उससे पेमेंट कर सकते हैं। यह सब सुविधाएं शहर में शुरू कर स्मार्ट सिटी कंपनी केंद्र सरकार के डिजिटल पेमेंट अवार्ड 2018 का पहला चरण जीत चुकी है। उज्जैन को देश में नंबर वन घोषित किया गया है। केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने देश के 100 शहरों के बीच डिजिटल पेमेंट अवार्ड 2018 स्पर्धा आयोजित की है। इसके पहले चरण के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। 72 शहरों का चयन दूसरे दौर के लिए हुआ है। इनमें उज्जैन नंबर वन है। दूसरे नंबर पर ग्वालियर, तीसरे पर इंदौर, पांचवें पर जबलपुर, 11 वें पर सतना और 21 वें पर भोपाल है। अब दूसरे चरण की स्पर्धा शुरू होगी। इसके बाद नवंबर में अवार्ड की घोषणा होने की संभावना है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
