China COVID deaths Jan 2023 : चीन में कोरोना महामारी काबू से बाहर हो गई है। पड़ोसी देश ने अपने यहां बिगड़ चुके हालात को दुनिया से छुपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दबाव बड़ा तो सच्चाई सामने लाना पड़ी। चीन से मिली ताजा जानकारी चिंता बढ़ाने वाली है। सूचना के मुताबिक, चीन में चीन से लगातार लोग मर रहे हैं। 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के हफ्ते में 13,000 मरीजों ने दम तोड़ा है।
चीन की 80 प्रतिशत आबादी कोरोना संक्रमित

इस बीच, भारत में कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई जारी है। ताजा खबर भारत बायोटेक की नेजल कोविड-19 वैक्सीन को लेकर है। iNCOVACC नाम से जानी जाने वाली भारत बायोटेक की नेजल कोविड-19 वैक्सीन की बिक्री 26 जनवरी से शुरू हो सकती है।