हरदा: शिवपुराण कथा में शिव विवाह का प्रसंग सुनाया।


कहार समाज के राजू हरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव महापुराण कथा रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक खेड़ीपुरा फारेस्ट नाका के पास में स्थित खेड़ीपुरा कहार समाज धर्मशाला में जारी है। कथा वाचक उपाध्याय ने बताया कि धन दे भगवान पर अभिमान ना दे दक्ष को अभिमान आ गया सती ने शरीर छोड़ दिया पिता के यहां बेटी की हत्या नहीं होनी चाहिए यह महापाप है।
भूण हत्या के माध्यम से पंडित विद्याधर जी उपाध्याय ने शिव पुराण के माध्यम से बताया कि जहां ऐसा कार्य ऐसा पाप हो उसे रोकना सबसे बड़ा धर्म है। बेटी है तो कल है आगे बेटी का भी कर्तव्य बताया कि वह बेटी अपने माता पिता की आज्ञा अनुसार आगे कदम बढ़ाए संध्या की कथा कहते हुए कहा कि संबंध अलग गोत्र में एवं समाज के नियम अनुसार करें। शिव विवाह की कथा को समझाते हुए कहा कि यह आस्था और परमात्मा की कथा है श्रद्धा बढ़ती है तो भगवान आते हैं पार्वती श्रद्धा का रूप है उत्साह से शिव विवाह में भारी संख्या में श्रद्धालु पधारे। समाज अध्यक्ष जितेंद्र हरणे ने बताया कि 26 जनवरी को आदर्श सामूहिक विवाह का भी आयोजन रखा गया है। जिसमे कहार समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह किया जावेगा।