हरदा / सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकण्ड्री स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, सहायक संचालक डाॅ. राहुल दुबे व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्राओं को सायबर अपराध के बारे में समझाया और अपना पासवर्ड या ओटीपी किसी से शेयर न करने की समझाईश दी। उन्होने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल लाॅक करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि कोई भी समस्या होने पर छात्राएं सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या डायल 100 की मदद ले सकती है। सहायक संचालक डाॅ. राहुल दुबे ने इस अवसर पर कहा कि बालिकाओं के प्रति बढ़ते अपराधों से बचने का एक ही मुख्य उपाय है ‘‘जागरूकता’’। महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती निकहत खान ने बालिकाओं को गुड टच और बेड टच तथा पाक्सो एक्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को शिक्षाप्रद फिल्म ‘‘कोमल’’ प्रदर्शित की गई। श्री दुबे ने इस अवसर पर बताया कि हरदा जिले में बालिकाओं को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में ट्रेनिंग देकर सायबर सखी के रूप में तैनात किया गया है। ये सायबर सखी अन्य महिलाओं व बालिकाओं को सायबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है