कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दक्षिणी 24 परगना जिले के सोनारपुर इलाके में रविवार को पटाखों की एक फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। सोनारपुर थाना के प्रभारी परेश रॉय ने कहा कि फैक्टरी के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। आग में वह भी झुलस गए।
फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर देबाशीष सरदार (19) ने सरकार संचालित चितरंजन अस्पताल में दम तोड़ दिया।अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। रॉय ने बताया कि पांच घायलों को रविवार शाम अस्पताल ले जाया गया। उनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह घटना सोनारपुर के गोङ्क्षबदपुर की है।
उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में 12 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। तीन दमकल गाडिय़ां आग बुझाने में लगाई गईं। आग पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूरी तरह से बुझा दी गई। फैक्टरी के मालिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूछताछ के लिए उसकी हालत में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा।


