ब्रेकिंग
जीत का प्रमाणपत्र ले, मध्य रात्रि में पैदल पहुंचे कान्हा बाबा, अभिजीत शाह ने सोडलपुर में मानी थी मन... Harda: कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में विश्व मृदा स्वास्थ दिवस मनाया गया | Harda: श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा 21 जनवरी को होगी | Harda: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में प्रवेश के लिये आवेदन करें | Harda: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिये 31 दिसम्बर तक आवेदन करें | Harda: शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर छीपाबड़ में निकाली भव्य कलश यात्रा | Khandwa News: राज्य आनंद संस्थान द्वारा विश्व स्वैच्छिक सेवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन | 10 Rupee Note : इस 10 रुपयें के नोट से बन सकतें हैं लखपति, जानें कैसे PM Kisan Yojana : चुनाव के बाद किसानों को बड़ा झटका, इन को नहीं मिलेगी 2,000 रुपये की किस्त Gold Price Today : आज सोने की कीमत में हुई गिरावट, 10 ग्राम कुल इतने रुपये में खरीदें

J&K: आतंकी धमकियों के बीच निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इंटरनेट सर्विस बंद

श्रीनगरः आतंकियों की धमकी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने के बीच आज राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई। पहले चरण में कुल 11 जिलों में मतदान हो रहा है।

इंटरनेट सेवा बंद
वोटिंग में किसी अप्रिय घटना से निपटने और सुरक्षा के चलते दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं कई इलाकों में इंटरनेट की स्पीड को 2G तक रखा गया है। वहीं राज्य में सुरक्षा को लेकर आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षाबल मुस्तैद हैं।

उमर फारूक को नजरबंद
चुनाव से पहले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को रविवार को नजरबंद कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने 2 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया था। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी की नजरबंदी जारी रहेगी। फारूक ने ट्वीट किया, ‘‘नजरबंद हूं। चुनाव की विचित्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया चल रही है। बड़ी संख्या में बल तैनात किए गए हैं। पीएसए लगाने, लोगों को कैद और नजरबंद करने, छापेमारी करने, पाबंदियां लगाने और इंटरनेट पर रोक लगाने की प्रक्रिया तेज हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह जिक्र नहीं करना चाहिए कि उम्मीदवार नामालूम हैं और जनता हैरान है। लोकतंत्र का क्या मजाक उड़ाया जा रहा है।’’ तीनों अलगाववादी नेताओं ने ज्वाइंट रेकास्टिन्स लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले कल से शुरू हो रहे चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

इन जिलों में हो रही वोटिंग
इन 11 जिलों में वोटिंग हो रही है-अनंतनाग (4 वार्ड), बडगाम (1 वार्ड), बांदीपोरा (16 वार्ड), बारामूला (15 वार्ड), जम्मू (153 वार्ड), करगिल (13 वार्ड), कुपवाड़ा (18 वार्ड), लेह (13 वार्ड), पुंछ (26 वार्ड), राजौरी (59 वार्ड), श्रीनगर (3 वार्ड)

भाजपा के कई उम्मीदवार जीते
नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने के चलते कई सीटों पर उनके उम्मीदवार खड़े नहीं होने की वजह से भाजपा के उम्मीदवार पहले ही जीत दर्ज कर चुके हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकायों के चुनाव चार चरणों में होंगे। दूसरे चरण के मतदान 10 अक्तूबर को, तीसरे की वोटिंग 13 अक्तूबर और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्तूबर को होगा। वोटों की गिनती 20 अक्तूबर को होगी।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!