Viral Video : एक महिला का नग्न अवस्था में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह महिला रात में Nude होकर घूमती है। साथ ही लोगों के घरों की घंटी भी बजाती है।
पूरा मामला यूपी के रामपुर का है। मिलक में देर रात एक महिला Nude होकर घूम रही है। आजकल नगर के मोहल्ले में लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक महिला का नग्न अवस्था में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर नगर वासियों में खौफ का माहौल है। वीडियो में एक अज्ञात महिला लोगों के घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है और सड़कों पर नग्न अवस्था में घूमती देखी जा रही है।
सावधान रामपुर में देर रात घूम रही है एक रहस्यमयी नग्न महिला। घर की घंटी बजा घर खुलवाने की कोशिश भी कर रही है… पूर्व सभासद सीमा देवी ने कोतवाली में दी तहरीर। वीडियो वायरल।#ViralVideos #Rampur@AkashSaxenaBJP @Uppolice pic.twitter.com/cdAtv4nLvk
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) February 2, 2023

रविवार की रात एक बजे मौहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पर नग्न महिला ने दस्तक दी। काफी देर तक वह उनके गेट पर खड़ी होकर बैल बजाती रही। उन्होंने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र वासियों से पुलिस ने अपील की है कि किसी को निर्वस्त्र महिला दिखाई दे तो सबसे पहले उसे वस्त्र से निर्वस्त्र महिला के शरीर को ढके और तत्काल पुलिस को सूचना दें। जल्द ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा।