तुर्की और सीरिया समेत 9 देशों में भूकंप,तुर्की में भारी तबाही,बहुमंजिला इमारतें ध्वस्त,कई लोग दबे हैं,राहत बचाव कार्य जारी

भूकंप से तुर्की और सीरिया में सबसे ज्यादा तबाही दोनों देशों में 118 लोगों की मौत
मकड़ाई समाचार नईदिल्ली|तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रेक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। सीरिया समेत 9 देशों में झटके महसूस हुएओ हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में था। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इजराइल समेत साइप्रस, सीरिया, लेबनान, ग्रीस, जॉर्डन, इराक और रोमानिया, जॉर्जिया मे भी धरती डोली है।इजराइल समेत साइप्रस, सीरिया, लेबनान, ग्रीस, जॉर्डन, इराक और रोमानिया, जॉर्जिया मे भी धरती डोली है |तुर्की और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। तुर्की से जहां 76 लोगों के मारे जाने की तो सीरिया से 111 की मौत की सूचना है।
भूकंप से तुर्की और सीरिया में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। अब तक दोनों देशों में लोगों की मौत की सूचना आ चुकी है। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की के भूकंप पर ट्वीट किया और त्रासदी के समय में हर संभव मदद का प्रस्ताव दिया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की
