मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम लाड़ली लक्ष्मियों के खाते मे छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर की

जिले की 1728 बालिकाओं के खाते में जमा 50.44 लाख रूपये
मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ वितरण किया। इस अवसर कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाड़लियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग डॉ. राहुल दुबे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हरदा जिले में कुल 1728 बालिकाओं को जिले में कुल 50 लाख 44 हजार रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि इनमें से 1137 बालिकाएं कक्षा छठवीं में अध्ययनरत है, 388 बालिकाएं कक्षा नवी में, 138 बालिकाएं कक्षा 11 वीं में एवं 65 बालिकाएं कक्षा 12वीं में अध्यनरत है।