संत रविदास जयंती के उपलक्ष में हुआ कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सिराली के मुख्य मार्गो से निकली शोभायात्रा

मकड़ाई समाचार सिराली। मंगलवार को मेघनाथ चौक स्थित आदर्श अहिरवार समाज के भूखंड पर संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा संत श्री रविदास महाराज एवं भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरली रंगीली ने समाजिक लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज ने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज को समानता का अधिकार दिया। समाज को एकजुटता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया। और कहा 12 फरवरी को आरक्षण के समर्थन में भोपाल में होने वाले जन आंदोलन में शामिल होने के लिए सामाजिक लोगो से अपील की।
नाजी युवा संघ के अजय मंडलेकर ने बताया संत रविदास जी ने दोहे के माध्यम से समाज को समानता का संदेश दिया समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा समाज के लोग जब तक शिक्षा की ओर प्रेरित नहीं होंगे जब तक समाज का विकास नहीं होगा। शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक होगा तब ही हम अपने हक, अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं। जयस संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश काकोडिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आए दिन अनुसूचित जाति ,जनजाति के लोगों पर घोर अत्याचार होते जा रहे हैं समाज को जागृत होने का संदेश दिया।
शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
नाजी युवा संघ जिलाध्यक्ष अजय मंडलेकर एवं जयस संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश काकोड़िया के नेतृत्व में थाना परिसर चौक पर शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत। इस अवसर पर आदर्श अहिरवार समाज के लोगों ने शोभा यात्रा मेघनाथ चौक, गांधी चौक, थाना परिसर, पुराना बस स्टैंड होते हुए नया बस स्टैंड, मस्जिद मोहल्ला होते हुए शोभा यात्रा का समापन कार्यक्रम स्थल पर हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि आदर्श अहिरवार समाज के जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले, नाजी युवा संघ के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर, जयस संगठन जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया, परशराम मंडराई अध्यक्ष हरदा ,राम सिंह रंगीले बाबू जी, प्रेम गन्नौरे ने बीएसपी, आदर्श अहिरवार तहसील सिराली अध्यक्ष रामसिंह गन्नौरे , ईश्वरदास मालवीय, शंकर मालवीय, वरिष्ठ समाजसेविका अर्चना गोलकर, जयस जिला कोषाध्यक्ष शैतान सिंह उइके, प्रेम काजले, रामविलास मंडराई, अर्जुन राठौर मुकेश कुमहारे , रामविलास मालवीय आदि सामाजिक कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।