किसानों को नही मिला वर्ष 2017 का बीमा क्लेम , कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बैंक पहुचकर बरिष्ट अधिकारियों से की चर्चा
मकड़ाई समाचार हरदा / जिले के हंडिया तहसील के करीब 400 किसानों की खरीफ़ की फसल की बीमा राशि आज तक किसानो को नहीं मिल सकी है। भारतीय स्टेट बैंक की हरदा शाखा द्वारा 24 जुलाई 2017 को फसल बीमा की प्रीमियम राशि भी जमा की गई लेकिन उसके बावजूद किसानों को बीमा राशी आज तक नहीं मिली। कृषक विनोद पिता राधेश्याम बिश्नोई निवासी नीमगांव ने भी बताया कि मुझे भी बीमा राशि नही मिली कई बार शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों ने भी ध्यान नही दिया। बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनायरायण पवार किसान कांग्रेस व्लाक अध्यक्ष शैतान पटेल भारतीय स्टेट बैंक शाखा हरदा पहुचे तो वहां पर उनकी मुलाकात बैंक के अधिकारियों से हुई कृषक सचिन गोदारा ने वरिष्ट अधिकारियों को बताया कि लंबा समय भी जाने के बाद भी किसानों के खाते में अभी तक बीमा क्लेम की राशि नहीं डाली गई है जब उक्त संबंध में बैंक शाखा में पूछा जाता है तो किसानों को संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जाता है इसके बाद बैंक के मुख्य अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए की किसानों की समस्या का तत्काल समाधान कर संतुष्ट जनक जवाब दिया जाए।
