नई दिल्ली: असम विधानसभा के नवनिर्वाचित डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह को बीते दिनों जनता के बीच एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। मल्लाह के असम में डिप्टी स्पीकर बनने पर जनता ने एक स्वागत समारोह रखा था, इस कार्यक्रम में वे एक हादसे का शिकार हो गए। हालांकि गनीमत रही कि उनको इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। रताबड़ी सीट से भाजपा विधायक कृपानाथ मल्लाह को हाल ही में पार्टी ने विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया है। कृपानाथ के राज्य में पहुंचने पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों का अभिवादन लेने के लिए मल्लाह हाथी पर बैठे थे। वहीं जब वे अपने स्मर्थकों के साथ आगे बढ़ रहे थे, तभी शायद ज्यादा शोर के कारण हाथ घबरा गया और इधर-उधर हिलने लगा जिससे भाजपा विधायक खुद को संभाल नहीं सके और गिर गए। कृपानाथ के साथ ही हाथी पर बैठा महावत भी सड़क किनारे गिर पड़ा। भाजपा विधायक के गिरते ही सभी उनको पकड़ने के लिए दौड़े हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और उठकर खड़े हुए। मल्लाह जिस तरफ गिरे उधर घास थी इसलिए उनको ज्यादा चोट नहीं आई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
