मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन जमा करने का कार्य इन दिनों जारी है। इसके लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। महिलाओं के फार्म भरवाने में जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता भी मदद कर रहे है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि जिन बहनों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है या ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी नहीं है, उन्हें ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण कराने तथा आधार से लिंक कराने के लिये बैंकर्स व पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जो कि शिविर लगाकर महिलाओं की मदद कर रहे है।


