MP NEWS : सिरफिरे ने हत्या के बाद शव के किए कई टुकड़े, सिर को काटकर सड़क पर फेंका, इलाके में फैली सनसनी !

इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई
मकड़ाई समाचार उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सिरफिर आरोपी ने युवक की हत्या कर शव के कई टुकड़े दिए। आरोपी ने सिर को काटकर छत से बीच सड़क में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात जिला मुख्यालय से सटे कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मजवानी की है। दिनदहाड़े सिरफिरे आरोपी ने धारदार हथियार से हमलाकर एक शख्स की हत्या कर दी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इनता ही नहीं आरोपी ने सिर को काटकर छत से सड़क में फेंक दिया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं सूचना मिलते ही एसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

